न्यूज 127.
प्रेम नगर आश्रम में शनिवार को वैश्य समाज द्वारा खाटू श्याम लीला मंचन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस कार्यक्रम के माध्यम से खाटू श्याम जी के बारे में रौचक और ज्ञानवर्द्धक जानकारी दी गई।
इस अवसर पर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज भगवान और सनातन के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ रही है। हम सभी को भगवान और समाज के प्रति अपनी आस्था बनाए रखनी चाहिए। दिल्ली में भाजपा की जीत का पूरा श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहाकि अब उनके मार्गदर्शन में दिल्ली का बेहतर विकास होगा। शहर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि वैश्य समाज द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय है। कार्यक्रम में नवनियुक्त महापौर किरण जैसल, पूर्व मेयर मनोज गर्ग, रानीपुर विधायक आदेश चौहान और वैश्य समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
खाटूश्याम लीला मंचन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमंचद अग्रवाल


