IAS AKANSHA KONDE सीडीओ आकांक्षा कोण्डे चकराई: प्रधान जी का कुएं पर कब्जा, सरकारी भूमि भी कब्जाई




Listen to this article


न्यूज127
जनता की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए तहसील दिवसों का आयोजन किया जाता है। जिसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में जनता की समस्याओं को सुना जाता है। त्वरित निस्तारण योग्य शिकायतों को मौके पर निस्तारित ​कर दिया जाता है। जबकि जमीनों संबंधी प्रकरणों में पटवारियों की रिपार्ट मंगाई जाती है। लेकिन ऐसे प्रकरणों में अफसर ही उलझकर रह जाते है जब कब्जा करने वाले ही जनप्रतिनिधि होते है।
जी हां हरिद्वार के भगवानपुर में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने समस्याओं में उलझकर रह गई। जब उनको पता चला कि जनता की सुरक्षा और सेवा का संकल्प लेने वाले ग्राम प्रधान के खिलाफ ही शिकायतों का अंबार लगा हुआ है।
किसी प्रधान ने कुआं कब्जा हुआ है तो किसी ने सरकारी भूमि पर कब्जा किया हुआ है। फिलहाल तो उन्होंने सभी मामलों की जांच करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिए है। रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई की जायेगी। वही कुल 38 पंजीकृत शिकायतों में से 04 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि पंजीकृत शिकायतों को जल्द ही समाधान करवाया जाएगा साथ ही उपस्थित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वो अपने स्तर से समाधान करें तो यहां तक शिकायतें नहीं पहुंचेंगी, जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े स्थानीय विधायक ममता राकेश भी उपस्थित रही।
इसके अलग यूसीसी को लेकर वकीलों ने अभी अपनी शिकायत दर्ज करवाई, सबसे ज्यादा शिकायतें तहसील से संबंधित अधिकारियों से संबंधित थी जिसे लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा किये भी एक बड़ा सवाल है कि तहसील से संबंधित शिकायतें सबसे ज्यादा है, सभी को निर्देशित किया गया है कि जनता के काम मुस्तैदी के साथ किए जाएं।
तहसील दिवस का के अवसर पर विधायक ममता राकेश, उप जिलाधिकारी भगवानपुर जितेन्द्र कुमार सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्य शिकायतें
चकबंदी, कब्जा, पैमाईश, तहसील कर्मियों से संबंधित ही थी, इसके अलग बुग्गा वाला में सरकारी जमीन पर कब्जा, ग्राम प्रधान द्वारा कुंआ पर कब्जा आदि थी, पुलिस और खंड विकास से संबंधित शिकायतें, जलभराव की समस्या, नलकूप विभाग के कर्मचारी के खिलाफ शिकायते आई।