न्यूज 127.
प्रसिद्ध गायक हनी सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ड्रग फ्री मुहिम की सराहना करते हुए युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की। गायक हनी सिंह हरिद्वार के नीलेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचे थे। यहां उन्होंने रुद्राभिषेक किया। इस दौरान उन्होंने अपना एक वीडियो संदेश दिया जो हरिद्वार पुलिस की फेसबुक वॉल पर अपलोड किया गया।
हनी सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू की गई ड्रग फ्री मुहिम की सराहना करते हुए कहाकि इससे युवाओं का भविष्य संवरेगा। इस मुहिम में हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के प्रयास की सराहना की। कहाकि उनके नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस बेहतर काम कर रही है। हनी सिंह ने कहा कि युवा नशे से दूर रहें और यदि उनका कोई दोस्त नशे की लत का शिकार है और नहीं मानता तो पुलिस को इसकी सूचना दे।
ड्रग फ्री मुहिम के लिए CM और SSP की गायक हनी सिंह ने की तारीफ


