न्यूज 127.
कोतवाली क्षेत्र में बुजुर्ग महिला के साथ चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि पकड़े गए आरोपी ने देहरादून के अलावा हरिद्वार और नजीबाबाद में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था। अभियुक्त के कब्जे से देहरादून, हरिद्वार तथा नजीबाबाद से संबंधित घटनाओं का माल बरामद हुआ है।
कोतवाली नगर पुलिस के मुताबिक 16/08/2024 को थाना कोतवाली नगर पर गणेश कोठियाल S/O केशवानन्द कोठियाल R/O महालक्ष्मीपुरम लेन न0 2, मोथरोवाला, देहरादून ने आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि दि0 – 16/08/2024 को दोपहर के समय उनकी माताजी उनके वन विभाग के आफिस तिलक रोड से अपने दो अन्य साथियों के साथ बाजार की तरफ जा रहे थी तभी एक अज्ञात मोटरसाइकल सवार द्वारा पीछे से झपटटा मारकर उनकी माताजी की चेन (सोने की) छीन ली। प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर तत्काल मु0अ0सं0- 352/24 धारा 304(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
बुजुर्ग महिला के साथ हुई घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों थाना कोतवाली नगर पर एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन व ठोस सुराग रसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों के दौरान दिनांक 01/09/2024 को मुखबिर के माध्यम से प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना में शामिल अभियुक्त नजर हसन पुत्र नूर हसन निवासी नई बस्ती, रायपुर, सादात थाना नगीना देहात, जनपद बिजनौर, उ0प्र0 हाल पता – लालपानी, थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी, उम्र 35 वर्ष को नेशनल हिन्दू कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा दिनांक 16-08- 24 को बिंदाल पुल के पास से एक महिला के गले से झपट्टा मार कर चेन लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, पूछताछ में अभियुक्त द्वारा दिनांक 18-07-2024 को डोईवाला से एक काली स्कूटी चोरी करना , दिनांक 19-07-2024 को हरिद्वार में चेन लूट की घटना को अंजाम देना तथा दिनाँक 19/07/24 को ही नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश मे अपने साथी अली हसन के साथ सेवाराम मोहल्ले से एक लड़की के गले से सोने की चेन छीनने की घटना को अंजाम देना बताया गया। नजीबाबाद की घटना में अभियुक्त के साथी द्वारा चैन के एवज में अभियुक्त को 22 हज़ार रुपये दिए गए थे। अभियुक्त की तलाशी में उसके पास से देहरादून की घटना में लूटी गई चेन, हरिद्वार की घटना में लूटा गया लॉकेट तथा नजीबाबाद की घटना से संबंधित नगदी बरामद की गई।