न्यूज 127.
डोईवाला पुलिस ने केशवपुरी बस्ती के पास कुछ लोगों को आपस में झगड़ा करते हुए पाए जाने पर शांति भंग में चालान कर दिया। पुलिस ने यह कार्रवाई तब की जब काफी समझाने के बाद भी वह नहीं माने।
पुलिस के मुताबिक गस्त/पट्रोलिंग के दौरान डोईवाला पुलिस को थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत केशवपुरी बस्ती डोईवाला पर कुछ व्यक्तियों द्वारा आपस मे लडाई झगडा व शोर-शराबा/हंगामा करने की सूचना प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा, मौके पर दो पक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर आपस मे लडाई-झगडा कर रहे थे तथा एक दूसरे के साथ मार-पीट करने पर उतारू थे, जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा समझाने का प्रयास किया गया किन्तु वो नहीं माने तथा और अधिक उग्र होकर आपस में लडाई झगडा करने लगे, जिससे मौके पर लोकशान्ति भंग होने की सम्भावना के दृष्टिगत पुलिस द्वारा 05 अभियुक्तगणों को अन्तर्गत धारा 170 बीएनएसएस मे गिरफ्तार किया गया।