न्यूज 127.
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को आज कोर्ट से राहत भरी खबर मिली। जिला जज की कोर्ट ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को राहत देते हुए उनके वकील द्वारा लगाई गई जमानत याचिका पर सुनवाई करने के बाद जमानत दे दी है। हालांकि अभी उनकी आज कारागार से रिहाई थोड़ा मुश्किल लग रही है। फिलहाल पूर्व विधायक के वकील गोपाल चतुर्वेदी जमानत की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। उनका कहना है कि जेल में परवाना पहुंचते ही उनकी रिहाई हो जाएगी। बता दें इस समय कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन जिला अस्पताल में भर्ती है। संभवत: उनका परवाना जिला कारागार पहुंचने पर जिला अस्पताल से ही जमानत पर रिहा कर दिया जाए। कोर्ट में उनकी जमानत के लिए 50—50 हजार के दो जमानती प्रस्तुत किये गए हैं।
पूर्व विधायक कुंवर चैंपियन की जमानत मंजूर


