मां बेटी ने फांसी लगाकर दे दी जान, देखकर हर कोई हैरान




Listen to this article

न्यूज 127.
श्यामपुर क्षेत्र के नौरंगाबाद गेंड़ीखाता गांव में मां बेटी ने फांसी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये। सूचना पर एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी और थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी की। प्रथम दृष्टया मामला सुसाइड का ही प्रतीत हो रहा है।

पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गैंडीखाता निवासी रोहताश सैनी की पत्नी और बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। रोहताश के घर के एक कमरे में दो अलग-अलग चारपाई पर 50 वर्षीय विमला देवी और 20 वर्षीय काजल के शव अचेत अवस्था में पड़े मिले। कमरे के पंखे पर दो चुननियां लटकी हुई थीं। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। रोहताश की पुत्रवधू राखी सुबह करीब 9 बजे अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थी। जब वह 9:30 बजे लौटी तो उसने दोनों को फांसी पर लटका पाया। राखी की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और खिड़की के रास्ते दरवाजा खोलकर दोनों को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि काजल लंबे समय से बीमार थी, जिससे परिवार में कलह रहता था। माना जा रहा है कि दोनों मां-बेटी ने मानसिक दबाव के चलते यह कदम उठाया। पुलिस सभी बिंदुओं पर अपनी जांच कर रही है।