मनोज और कृपाराम की बहादुरी को सलाम, SSP ने किया सम्मान




Listen to this article

न्यूज 127.
नहर में डूबती महिला को बचाने वाले पुलिस कर्मियों की बहादुरी और साहस का एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सम्मान किया। उन्होंने उत्तराखंड पुलिस का मान बढ़ाने वाले दोनों जाबांज पुलिस कर्मियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एसएसपी ने जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए नगद धनराशि देकर पीठ थपथपाई।

ये भी पढ़िए:— गंगनहर में डूब रही लड़की की सीपीयू हॉक के कांस्टेबल कृपाराम ने बचायी जान

बतादें ASI मनोज शर्मा और हेडकांस्टेबल कृपा राम को नहर पटरी पर ड्यूटी के दौरान गंगनहर में एक लड़की डूबती हुई दिखाई दी। जिस पर बिना देरी किये हेडकांस्टेबल कृपा राम द्वारा अपनी जान की परवाह किए बिना गंगनहर में छलांग लगा कर लड़की को सुरक्षित बाहर निकाल लेने का साहसिक कार्य किया गया।

ये भी पढ़िए:— डूबती लड़की को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को SP देहात ने किया सम्मानित

पुलिस कर्मियों के इस साहसिक कार्य पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा बुधवार को दोनों कर्मियों को अपने कैम्प कार्यालय में उनकी पीठ थपथपाते हुए ढाई हजार रुपये नगद धनराशि देकर सम्मानित किया। इससे पहले मंगलवार को ही एसपी देहात ने दोनों पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया था।