न्यूज 127.
पहलगाम में हुए पर्यटकों पर आतंकी हमले का करारा जवाब भारत ने आतंकियों को दिया है। भारतीय सेना ने देर रात पाकिस्तानी इलाके में आतंकियों के नौ ठिकानों पर एक साथ निशाना बनाकर हमला कर दुश्मनों की कमर तोड़ दी। हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर को लेकर वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस के अपने समकक्षों से बात की है। उन्हें भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रात करीब दो बजे भारत ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर ऐसी एयर स्ट्राइक की जिससे दुश्मन कांप उठा। भारतीय सेना ने एक साथ नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया। पहलगाम हमले को लेकर जारी तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है।
इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट में रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों ने यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारतीय बलों ने उन आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाकर आतंकियों को निर्देशित किया गया था।
रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि कुल नौ जगहों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, पहले से तय की हुई और प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने टारगेट के चयन और हमले के तरीके में काफी संयम दिखाया है।
ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। कहा कि हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। मंत्रालय ने कहा कि जल्द ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
वहीं दूसरी ओर भारत के इस अटैक के बाद लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिए गए हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करने के बीच पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना ने उसकी इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दिया है।