आतंकियों के ठिकानों को भारतीय सेना ने किया नेस्तानाबूद
न्यूज 127.
भारतीय सेना ने पहलगाम घटना का बदला लेने के लिए पाकिस्तान में उन स्थानों पर हमला किया जो आतंकी संगठनों के ठिकाने थे। भारतीय सेना ने दावा किया उन्होंने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार सेना ने पाकिस्तान में मुरीदके में मरकज-ए-तैयबा के ठिकाने को मिसाइल से उड़ाया। 26/11 हमले की साजिश का यह गढ़ था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम आवास से देख रहे थे ऑपरेशन
न्यूज 127. भारतीय सेना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमने के बाद आतंकियों पर वार करने की खुली छूट दी थी। उन्होंने कहा था कि सेना तय करें कब और कहां कैसे जवाब देना है। वहीं सूत्रों की मानें तो देर रात पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हो रहे हमले के आपरेशन को प्रधानमंत्री स्वयं पीएम आवास से देख रहे थे। वह एनएसए अजीत डोबाल से आपरेशन की सारी जानकारी ले रहे थे।
देश सो रहा था और सेना आतंकियों को मिटा रही थी
न्यूज 127. पहलगाम हमले के बाद जिस तरह से बीती देर रात भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह उससे यह साबित हो गया कि अब आतंकियों को उनके इरादों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। भारतीय सेना से पहलगाम हमले का जवाब देने का जनता इंतजार कर रही थी, सेना ने भी देश की जनता को निराश नहीं दिया, जिस समय देश गहरी नींद के आगोश में था उस समय सेना के जवान आतंकियों के ठिकानों को नेस्तानाबूद कर रहे थे। सुबह जब लोगों की नींद खुली तब उन्हें जवाबी कार्रवाई का पता चला।
आपरेशन सिंदूर को लेकर क्या कहा
न्यूज 127. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में हुए हमले को लेकर सेना ने बुधवार की सुबह एक बयान में कहा- “कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया।”
अपने ही एयर स्पेस से दागी मिसाइलें
न्यूज 127. आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयर स्पेस में प्रवेश नहीं किया। भारतीय सेना के जांबाजों ने अपने ही एयर स्पेस में उड़ान भरकर पाकिस्तान में बने आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल दागी। इनमें कुछ ठिकाने पाक अधिकृत कश्मीर में भी बताए गए हैं।