न्यूज 127.
रविदास जयंती पर क्षेत्र में निकलने वाली शोभा यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। रविदास पर्व को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर बैठक का आयोजित की गई।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के समस्त क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्षों के साथ गोष्ठी आयोजित कर समय से समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को पूरा करना के निर्देश दिये। जिस मार्ग पर जुलूस एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे उन स्थानों को चिन्हित करते हुए आवश्यक यातायात/ सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश एसपी देहात ने दिये। साथ ही सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र में भौतिक रूप से भ्रमण करते हुए रविदास जयंती कार्यक्रम आयोजन के सदस्यों से आवश्यक समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण तरीके से रविदास पर्व को संप्नन कराने के लिए कहा। एसपी देहात ने कहा कि रविदास पर्व पर आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था प्रभावित न हो।
रविदास जयंती: कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली जाएगी रविदास जयंती की शोभा यात्रा


