न्यूज 127.
थाना कनखल पुलिस ने अवैध रूप से नशे का कारोबार कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चार किलो अवैध गांजा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना कनखल प्रभारी मनोज नौटियाल के दिशा निर्देशन में उप निरीक्षण चरण सिंह चौहान के नेतृत्व में कांस्टेबल सतेंद्र रावत, जसवीर चौहान ने चेकिंग के दौरान लोक सेवा आयोग गुरूकुल अंडरपास के निकट से बाइक सवार दो संदिग्धों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से चार किलो गांजा बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।