उमेश चैंपियन का विवाद सुलह की ओर, दोनों पक्षों के 10-10 लोग बैठेंगे एक साथ




Listen to this article

न्यूज 127.
खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच का विवाद सुलह की ओर बढ़ता दिख रहा है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने दोनों पक्षों से मुलाकात के बाद बीच का रास्ता निकालने की पहल की है। इस दौरान ब्राह्मण समाज से राकेश शर्मा और गुर्जर समाज से चौधरी इलम सिंह समेत कई अन्य जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।
चौधरी राकेश टिकैत ने बताया कि उन्होंने कुंवर चैंपियन से जेल में मुलाकात कर बात की है। उनका कहना है कि उमेश कुमार की जिम्मेदारी कौन लेगा तो हमनें कह दिया हम लेंगे। यही बात उमेश कुमार ने देहरादून में मुलाकात के दौरान कही है, उन्हें भी हमने कहा है कि इसकी भी जिम्मेदारी पंचायत की होगी। दोनों पक्षों के 10—10 लोग आपस में बैठक कर इस विवाद को दूर करने की पहल करेंगे। दोनों पक्षों के लोगों के साथ सर्व समाज की बैठक होगी, उसमें पंचायत जो फैसला लेगी उसे दोनों पक्षों को मानना होगा। राकेश टिकैत का कहना है कि यह मामला गलत दिशा में जा रहा है, इसलिए जितनी जल्दी हो इसका हल निकलना चाहिए। दो लोगों के बीच की लड़ाई बिरादरियों के बीच जा रही है, यह ठीक नहीं है, इससे समाज में बंटवारा होगा, जो किसी के लिए भी ठीक नहीं होगा।