न्यूज 127.
ट्रांसपोर्टर नगर हरिद्वार में 148 भूखंडों में से 9 भूखंडो का आवंटन लॉटरी सिस्टम से किया गया है। इन भूखंडों के आवंटन से प्राधिकरण को करीब 400 लाख रूपये की आए होगी। वीसी अंशुल सिंह की दूरदर्शी सोच से प्राधिकरण लगातार तरक्की की राह पर आगे बढ़ रहा है।
हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर योजना में विभिन्न श्रेणी के रिक्त कुल 148 भूखण्डों के आवंटन हेतु पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिनांक 03.09.2024 से दिनांक 31.03.2025 तक आवेदन आमान्त्रित किये गये है। उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के अन्त में प्राप्त आवेदनों का परिक्षण करते हुए उनके आवंटन की कार्यवाही की जा रही है। माह सितम्बर 2024 में विभिन्न श्रेणी के कुल 09 भूखण्डों हेतु आवेदन/पंजीकरण प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदकों को आवंटन पत्र निर्गत करते हुए उनके भूखण्ड संख्या का निर्धारण लोटरी के माध्यम से किया गया। आवंटन एवं लोटरी की कार्यवाही सचिव ह0रू0वि0प्रा0 की अध्यक्षता में गाठित समिति जिसमें मु0वि0अधि0 एवं सम्पत्ति अधिकारी सदस्य हैं, के द्वारा निर्विधन रूप से सम्पादित करायी गयी। इन संपत्तियों के आबंटन से प्राधिकरण को लगभग रूपए 400 लाख की आय होगी।
ट्रांसपोर्ट नगर में लॉटरी से 9 भूखंडों का आवंटन


IAS Anshul singh: भूपतवाला में अंशुल सिंह के निर्देश पर किया गया अवैध निर्माण सील
IAS Anshul singh: अंशुल सिंह के निर्देश पर भूपतवाला में दो अवैध दुकानें सील
Ias Anshul singh: हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने एक मिनट में पार्षद की स...
IAS Ansul singh: प्राधिकरण की टीम ने चार व्यावसायिक निर्माणों को किया सील
