- उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के पदाधिकारियाें ने की उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष से भेंट
न्यूज 127.
उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के शासकीय आवास पर भेंट की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने जल संस्थान में कार्यरत श्रमिकों की समस्याओं से अवगत कराया।
ऋतु खंडूरी से मिलकर प्रतिनिधि मंडल ने ठेकेदार के माध्यम से काम कर रहे श्रमिकों के लिए ई.पी.एफ. (कर्मचारी भविष्य निधि) और ई.एस.आई. (कर्मचारी राज्य बीमा) की राशि का जमा न किये जाने के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि संविदा श्रमिकों को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर गंभीर प्रभाव पड़ा है। अध्यक्ष ने समस्याओं को सुनने के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पत्र लिखकर समस्या के निवारण के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि श्रमिकों के हितों की सुरक्षा करना सरकार की प्राथमिकता है और उनकी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा। उत्तराखंड जल संस्थान के श्रमिकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद उनकी समस्याओं का समाधान होगा।