CM अरविंद केजरीवाल ने राउज एवेन्यू कोर्ट में दायर की जमानत याचिका




Listen to this article

न्यूज 127.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब एक नई याचिका दाखिल की है। अरविंद केजरीवाल को दो जून को सरेंडर करना होगा। उससे पहले उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दोपहर दो बजे सुनवाई होगी।

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उस पर तत्काल सुनवाई करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने इंकार कर दिया था।

अरविंद केजरीवाल ने अपनी जमानत की अवधि सात दिन और बढ़ाने की मांग की थी।