न्यूज 127.
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गुरूवार को हापुड़ जनपद के कस्बा पिलखुवा ने पैदल गश्त कर कानून और सुरक्षा व्यवस्था को परखा। इस दौरान उन्होंने थाना पुलिस को नियमित पैदल गश्त करते रहने के निर्देश दिये।
डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी ने गुरूवार को पिलखुवा थाने का औचक निरीक्षण भी। इस दौरान थाना परिसर की साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। सर्किल पिलखुवा की लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समय से उनका निस्तारण करने के निर्देश दिये। डीआईजी ने महत्वपूर्ण अपराधों की समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिये।
हापुड़ में डीआईजी ने एसपी हापुड़ और पीडब्लूडी/कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों के साथ निर्माणाधीन पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्य को तय समय सीमा में ही पूर्ण करने पर फोकस रखा जाए। इस दौरान उन्होंने निर्माण का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।