हरिद्वार पुलिस के खौफ से आरोपी ने थाने में आकर किया सरेंडर




Listen to this article

न्यूज 127.
सरेआम फायर कर पीड़ित पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पुलिस के खौफ से खुद ही सरेंडर करने थाने पहुंचे गया। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल, खोखा कारतूस व 3 जिंदा कारतूस बरामद करते हुए घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है।

पुलिस के मुताबिक 26.08.2024 को इकराम अली पुत्र मतलूब हसन निवासी सुल्तानपुर आदमपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार ने कोतवाली लक्सर पर युगम गुप्ता उर्फ बोबी पुत्र सुभाष चन्द निवासी खानपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार के खिलाफ गाली-गलौच, मारपीट व जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी जिसके आधार पर कोतवाली लक्सर पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना की सत्यता की जांच कर आरोपियों की धरपकड़ हेतु SSP हरिद्वार द्वारा क्षेत्राधिकारी लक्सर को निर्देशित कर प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गयी । प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना मिलने पर ही अभियुक्त की धरपकड़ हेतु सम्भावित स्थानों पर तबातोड़ छापेमारी शुरु कर दी।

जिसके घबराकर आरोपी अपनी लाईसेन्सी पिस्टल व घटना के समय प्रयुक्त कार लेकर थाने पहुचा। अभियुक्त से घटना में प्रयुक्त लाईसेन्सी पिस्टल व मौके पर फायर खोखा कारतूस 03 जिन्दा कारतूस व घटना के समय प्रयुक्त कार को पुलिस ने कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस टीम में उ0नि0 लोकपाल परमार, हे0कानि0 खजान सिंह, कानि0 अजीत तोमर, कानि0 हिमांशु चौधरी शामिल रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *