छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर हमला




Listen to this article

न्यूज 127.
प्रवर्तन निदेशालय की टीम पर उस वक्त हमला किये जाने की खबर सामने आ रही है जब वह राजधानी दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के लिए पहुंची। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम साइबर धोखाधड़ी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी के लिए पहुंची थी।
यह घटना दिल्ली के बिजवासन इलाके का बताया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना के बारे में पुलिस में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। यह जांच पीपीपीवाईएल साइबर ऐप धोखाधड़ी मामले से जुड़ी है। मामले में कथित आरोपियों, जिनमें अशोक शर्मा और उनके भाई शामिल हैं। कथित तौर पर ईडी टीम पर हमला किया।