SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी उधमसिंह नगर को दी गई भावभीनी विदाई




Listen to this article

न्यूज 127.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ मंजुनाथ टीसी का तबादला पुलिस अधीक्षक अभिसूचना देहरादून होने पर उद्योगपतियों और जनपद के संभ्रांत नागरिकों द्वारा शुभकामनाओं सहित भावभीनी विदाई दी गई। इस दौरान एसपी क्राइम उधमसिंह नगर को भी उनका तबादला एसपी बागेश्वर होने पर बधाई दी गई।

एसएसपी डॉ मंजुनाथ टीसी ने अपने कार्य से जहां लोगों का दिल जीता वहीं अपराधियों में खौफ पैदा किया। आपदा के दौरान जहां खुद सड़कों पर उतर कर राहत कार्य में जुटे वहीं अधीनस्थों को दिशा निर्देश देकर प्रभावितों को जल्द से जल्द मदद उपलब्ध करायी। विपरीत मौसम में भी डयूटी पर डटे पुलिस कर्मियों का हौंसला बढ़ाकर उनका दिल जीता, तो अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया। पुलिस कर्मियों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान कराने में भी पहल की। पुलिस कर्मियों के बीच बैठकर सहभोज भी किया। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में भी काफी सुधार कराया।

पुलिस लाइन में भी एसएसी और एसपी क्राइम के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान मौजूद अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा स्थानान्तरित अधिकारियों के कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए आमजन की समस्याओं के प्रति उनकी संवेदनशीलता एवं सहयोगात्मक व्यवहार की प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान स्थानान्तरित अधिकारियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गयी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *