उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के विजन से कैबिनेट मंत्री भी हुए कायल




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार। जब से हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष का पद आईएएस अंशुल सिंह ने संभाला है प्राधिकरण क्षेत्र में सुनियो​जित विकास की बयार बह रही है। अवैध कालोनी काटने वालों पर जहां लगाम लगी है वहीं शहर में जगह जगह सौंदर्यीकरण होने से शहर की खूबसूरती बढ़ गई है। उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के इस विजन के कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल भी कायल हो गए हैं। उन्होंने भी अंशुल सिंह द्वारा कराए गए कार्यों की प्रशंसा की है।

बतादें प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने शहर के सुनियोजित विकास की दिशा में कदम आगे बढ़ाते हुए प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत स्टेडियम, लॉन टेनिस कोर्ट, फुटसल कोर्ट, कांवड़ पटरी, ड्रेनेज सिस्टम, पार्क, पुलिस चौकी हर की पैड़ी, चंडी घाट सौंदर्यकरण, डामकोठी में लाइट्स व फसाड़ कार्य, एसआईटीसी के अंतर्गत 200 डेकोरेटिव पोल, वृद्धा आश्रम सहित 23 बड़े कार्य कराएं हैं। इनमें कुछ कार्य पूर्ण हो गए है ​जबकि कुछ पर तेजी से कार्य चल रहा है।

कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को इस दिशा में और बेहतर कार्य करने के लिए कहा है। अपेक्षित रेवेन्यू को सरकार को दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण अपनी छवि को और अधिक निखारने की दिशा में कार्य करें। कहा कि 15 दिन के भीतर आवासीय जबकि 30 दिन के भीतर व्यावसायिक नक्शों को कराना सुनिश्चित करे।

डॉ अग्रवाल ने एचआरडीए की सीमा में आने वाले 125 गांवों की जनता के साथ समन्वय बनाकर जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता को प्राधिकरण द्वारा नियोजित विकास की जानकारी दें। जिससे प्राधिकरण की सीमा में शामिल नए क्षेत्र में अच्छा संदेश पहुंचे। डॉ अग्रवाल ने यह भी कहा कि निर्माण कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ किया जाए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *