न्यूज 127.
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मीरगंज क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव से बरात में गए एक ही परिवार के पांच लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी बाइक को एक डंफर ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा प्रयागराज जिले के सरायममरेज थाना क्षेत्र के रस्तीपुर गांव में हुआ। सभी एक ही बाइक पर सवार थे। प्रयागराज पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। मरने वालों में दो महिला और दो बच्चों के अलावा एक युवक शामिल है।