न्यूज 127.
उत्तराखंड हाईकोर्ट में राज्य में समय पर निकाय चुनाव न कराए जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद मुख्य न्यायधीश रितु बाहरी व न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खण्डपीठ अगली सुनवाई 13 अगस्त को तय की है।
जसपुर निवासी मोहम्मद अनवर ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि नगर पालिकाओं व नगर निकायों का कार्यकाल दिसम्बर माह में समाप्त हो गया है। लेकिन कार्यकाल समाप्त हुए आठ माह बीत गए फिर भी सरकार ने चुनाव कराने का कार्यक्रम घोषित नहीं किया।
निकायों में प्रशासक नियुक्त होने की वजह से आमजन को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि छह माह के भीतर चुनाव कराना आवश्यक है। लेकिन यहां समय पर चुनाव नहीं कराये जा रहे। याची ने समय पर चुनाव कराने की मांग की। अब इस मामले में सुनवाई 13 अगस्त को होगी।