न्यूज 127.
झारखंड से बड़ी खबर सामने आयी है। यहां भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने आए फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती का किसी ने पर्स चोरी कर लिया। हद तो ये हो गई कि पर्स चोरी होने की बात मंच से कही गई। मंच से घोषणा की गई कि जिसने भी मिथुन दा का पर्स लिया है, कृपया उसे वापस कर दे।
अब सवाल यही उठ रहा है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच उनका पर्स चोरी कैसे हो गया। अब देखना यही है कि क्या मंच से की गई अपील का कोई फायदा होता है या फिर झारखंड पुलिस पर्स ढूंढकर देती है।