DPS रानीपुर में ​तीन दिवसीय बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट, 16 स्कूलों के 200 बच्चे करेंगे प्रतिभाग




Listen to this article

न्यूज 127.
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में तीन दिवसीय जोन-3 द डीपीएस बॉस्केटबॉल ब्वाएज़ ओपन टूर्नामेंट 2024 कल 14 नवंबर से शुरू होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन करेंगे। इस टूर्नामेंट में 16 स्कूलों के 200 से अधिक बच्चे प्रतिभाग करेंगे।

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार में द डीपीएस सोसाईटी नई दिल्ली के तत्वावधान में तीन दिवसीय जोन-3 द डीपीएस बॉस्केटबॉल ब्वाएज़ ओपन टूर्नामेंट 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के जोन-3 डीपीएस स्कूलों के बालक प्रतिभाग करेंगे। इस टूर्नामेंट में 16 डीपीएस स्कूलों के 200 से अधिक प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं।

इस टूर्नामेंट में डीपीएस आगरा, डीपीएस बरेली, डीपीएस बिजनौर, डीपीएस दौलतपुर, डीपीएस एल्डिको लखनऊ, डीपीएस इटावा, डीपीएस हल्दवानी, डीपीएस हापुड, डीपीएस जानकीपुरम, डीपीएस झांसी, डीपीएस मेरठ, डीपीएस फेरूपुर, डीपीएस रानीपुर, डीपीएस रूड़की तथा डीपीएस वाराणसी की सम्मलित हैं।

14 से 16 नवम्बर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह गुरूवार की सुबह किया जाएगा। मेजबान स्कूल डीपीएस रानीपुर के प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने सभी आगंतुक टीमों और खिलाड़ियों को उत्कृष्ठ खेल प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *