न्यूज 127.
डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून में इन्वेस्टीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया जी द्वारा स्कूल हेड ब्वाॅय प्रियांशु नेगी व हेड गर्ल खुशी रावत, वाइस हेड ब्वाॅय कार्तिकेय बर्तवाल तथा वाइस हेड गर्ल श्रेया ध्यानी को पदनाम चिह्न व पट्टी पहनाकर सम्मानित किया गया तथा सभी सदनों के अन्तर्गत हेड ब्वाॅय व हेड गर्ल को भी बैच प्रदान किए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी प्रधानाचार्या जी के साथ उपस्थित रहते हुए विद्यार्थियों को बैच पहनाए। समारोह में छात्र परिषद के नए सदस्यों को आधिकारिक रूप से नियुक्त किया गया।
इन्वेस्टीचर सेरेमनी में विद्यालय के 11वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को उनके व्यक्तित्व, खेलकूद, कलात्मक, सांगीतिक प्रतिभा व क्षमता के आधार पर विभिन्न क्लबों से संबंधित बैच प्रदान किए गए तथा उनके कर्तव्यों से अवगत कराते हुए उन्हें शपथ दिलाई गई। चयनित सभी विद्यार्थियों ने अपने पद के अनुरूप पूरी लगन से कार्य करने की शपथ ली।
विभिन्न क्लबों में सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी क्लब, इको एण्ड टूरिज़्म क्लब, आर्ट एण्ड क्राफ्ट क्लब, इंग्लिश लिटरेरी क्लब, हिंदी लिटरेरी क्लब, मैथ्स क्लब हास्पिटैलिटी क्लब, कामर्स क्लब, स्पोर्ट्स क्लब, पब्लिक एड्रेस सिस्टम क्लब, कल्चरल क्लब, हेल्थ एण्ड वैलनेस क्लब, फोटोग्राफी क्लब, टेक्नोलॉजी क्लब आदि उल्लेखनीय हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया जी ने अपने अमूल्य शब्दों द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के छात्र ही, कल देश के ज़िम्मेदार नागरिक बनेंगे। छात्रों में कर्तव्य निर्वहन के भाव को उत्पन्न करना भी विद्यालय का परम उत्तरदायित्व है। इसी उत्तरदायित्व का वहन करते हुए विद्यालय में छात्र परिषद का गठन किया जाता है।
उन्होंने कहा कि अलंकरण समारोह एक महत्वपूर्ण अवसर है। जहांँ नव निर्वाचित छात्र परिषद के प्रतिनिधियों को कुछ भूमिकाएंँ और ज़िम्मेदारी सौंपी जाती हैं। ज़िम्मेदारी का पदनाम और प्रतिनिधियों को अधिकार देना महत्त्वपूर्ण है, क्योंकि यह उन्हें एक ही समय में शक्तिशाली और देखभाल करने का आजीवन कौशल सिखाता है। अंत में प्रधानाचार्या जी ने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।