धूम सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल के नील कमल 12वीं की बोर्ड परीक्षा में टॉपर




Listen to this article


नवीन चौहान
धूम सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल सीतापुर के स्टूडेंटस ने सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में स्कूल का नाम गौरवांवित किया है। नील कमल ने विज्ञान वर्ग में 95 फीसदी अंक लाकर स्कूल टॉप किया है। विज्ञान वर्ग में ही दिशा यादव ने 93.2 फीसदी अंक, नंदिनी चौहान ने 92 फीसदी अंक, खुशी चौहान ने 90.6 फीसदी अंक, निधि पांडेय ने 87 फीसदी, विक्रांत ने 86.8 फीसदी हासिल किए है। जबकि कॉमर्स वर्ग में ईशा भटट ने 92 फीसदी, सादिया नाज ने 86.2 फीसदी, तानिया ने 84.8 फीसदी, व पवन कुमार ने 82.8 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल में टॉपर में जगह बनाई है।

स्कूल के प्रबंधक क्षेत्रपाल सिंह चौहान ने सफलता अर्जित करने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक आना बच्चों की मेहनत का परिणाम है। लेकिन जिंदगी की कसौटी पर खरा उतरने का आधार होते है। जीवन में श्रेष्ठता हासिल करने के लिए बच्चों को आगे भविष्य में इसी तरह की मेहनत को करना होगा। निदेशक मुकुल चौहान ने कहा कि रिजल्ट बच्चों के परिश्रम का प्रतिफल है। स्कूल के अच्छे रिजल्ट के लिए समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं और प्रबंधन की टीम का बहुत बहुत धन्यवाद। प्रधानाचार्य साधना भाटिया ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि स्कूल का कार्य बच्चों को उचित मार्गदर्शन करना होता है। बच्चों की मेहनत रिजल्ट में दिखाई देती है। निश्चित तौर पर खुशी का पल है। हमारे ​स्कूल का रिजल्ट सौ फीसदी रहा है। इसके लिए सभी अध्यापक और अध्यापिकाएं बधाई की पात्र है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *