हादसे से पहले पार्टी का फोटो हुआ वायरल




Listen to this article

न्यूज 127.
राजधानी देहरादून में छह दोस्तों की सड़क हादसे में मौत के बाद एक फोटो भी वायरल हो रहा है। यह फोटो हादसे से पहले दोस्तों द्वारा एक कमरे में की जा रही पार्टी का है। यह कमरा जाखन क्षेत्र का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हादसे से पहले सभी दोस्त पार्टी कर रहे थे। उन्होंने इसकी एक वीडियो बनाकर अपने अन्य दोस्त को भेजी थी। तब उसने कहा भी था कि रात बहुत हो गई है अब अपने घर चले जाओ। इस फोटो में पार्टी करते हुए साफ दिखायी दे रहा है।
बतादें सोमवार की देर रात करीब डेढ़ बजे देहरादून में ओएनजीसी चौक के पास एक कंटेनर और इनोवा कार की टक्कर हो गई थी। तेज रफ्तार इनोवा कार कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरायी थी। जिसके बाद इस हादसे में इनोवा सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। मरने वालों में तीन युवक और तीन युवतियां थी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत भी चिंताजनक बतायी जा रही है।