न्यूज 127.
देहरादून में ओएनजीसी चौक के पास हुई सड़क दुर्घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इस हादसे में जान गंवाने वाले सभी दोस्त उस नई इनोवा कार की पार्टी करने गए थे, जिस इनोवा का ट्रक के साथ एक्सीडेंट हुआ।
मरने वालों में कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल भी है। बताया जा रहा है कि रात में दोस्त घर में आयी नई इनोवा कार की पार्टी करने गए थे। इस पार्टी से कामाक्षी एक बार घर आ चुकी थी। लेकिन कुछ समय बाद वह फिर से गई और कभी नहीं लौटी।
ये भी पढ़े:— राजधानी देहरादून में सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत
ये भी पढ़े:— पार्टी से आ रहे थे सभी दोस्त, गुड़ नाइट बोलने से पहले दुनिया से हो गए विदा
ये भी पढ़े:— छह दोस्तों की मौत के साथ खत्म हुआ स्पीड़ का रोमांच, यू ट्यूबर की भी मौत
ये भी पढ़े:— मृतकों के नाम आए सामने, पुलिस ने घटना का कारण भी बताया
ये भी पढ़े:— गर्दन कट कर पड़ी थी सड़क पर, दूर तक फैले थे मांस के लोथेड़े
ये भी पढ़े: राजधानी देहरादून में सड़क हादसे में 6 छात्रों की मौत