न्यूज 127.
सपा सांसद की स्कार्पियों कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नखासा थाना क्षेत्र में संभल-हसनपुर मार्ग पर गांव सिंहपुरसानी के निकट यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाइक सवार गौरव (28) निवासी अल्लीपुर को टक्कर मार दी। हादसे में गौरव की मौत हो गई। पुलिस ने कार और उसके चालक को कब्जे में लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
तहरीर के आधार पर रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गई है। परिजनों के मुताबिक गौरव की तीन बेटियां है, एक सप्ताह पहले ही बेटे का जन्म हुआ था। वह दोस्त के यहां मिठाई देने गया था। देर रात घर वापस लौटते समय सामने से आ रही स्कार्पियों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।