न्यूज 127.
रात में गश्त कर रहे सिपाही की चाकू मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपियों में से एक पुलिस के साथ देर रात हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया, जबकि उसके एक साथी के पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वह नाबालिग बताया जा रहा है।
दिल्ली पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए बदमाश का नाम राघव उर्फ रॉकी है। कल इसने गोविंदपुरी थाने के सिपाही किरणपाल (28) की पेट्रोलिंग के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस का सिपाही किरण पाल (28) घालयावस्था में पड़ा रहा और अधिक खून बहने के कारण उसने मौके पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। बावर्दी सिपाही की हत्या होने से दिल्ली पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मचा गया।
बदमाश दीपक को अपराध शाखा ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। दूसरे बदमाश को दक्षिण-पूर्व जिले की नारकोटिक्स यूनिट ने पकड़ा है, इसे नाबालिग बताया जा रहा है। तीसरे बदमाश राघव को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया।