प्रेमी युगल से लूट में शामिल तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान.
प्रेमी युगल से लूट में शामिल तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों की तीकडी ने प्रेमीयुगल के साथ लाठी-डण्डों से मारपीट कर 70,000 रूपये व मोबाईल लूट लिया था। पुलिस ने तीसरे लुटेरे के कब्जे से 5000/- रूपये नगद व वादी का मोबाईल फोन व आधार कार्ड बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 14-11-23 को थाना श्यामपुर ,चौकी चण्डीघाट क्षेत्रान्तर्गत नामिम गंगे घाट के पास काली माता मंदिर के पीछे सुनसान जगह पर रॉनी माटा अपनी महिला मित्र के साथ बैठा हुआ था तभी समय करीब 6.30 बजे 03 अज्ञात अभियुक्तो द्वारा रॉनी माटा के सिर पर लाठी-डण्डो से वार कर घायल कर उसकी जेब मे रखे 70,000/ रूपये व मोबाईल ,पैन कार्ड व आधार कार्ड लूट कर भाग गये जिससे पीडित बामुशकिल बचकर अपनी महिला मित्र के मोबाईल से डॉयल 112 पर सूचना दी।

जिस पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंचकर पीडित के बिना देरी के अस्पाताल भेजा पीडित के भाई केसर माटा की तहरीर पर अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 अशोक रावत के सुपुर्द की गई थी। पुलिस के द्वारा उक्त घटना के खुलासे हेतु पारम्परिक तरीके अपनाते हुये अभियुक्तों की तलाश हेतु पूर्व में लूट, चोरी में लिप्त अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास के आधार पर संदिग्धों को चिन्हित किया गया और मुखबिर को उक्त घटना में शामिल अपराधियों की पहचान करने हेतु निर्देशित कर क्षेत्र में रवाना किया गया। दिनांक 15-11-2023 को 4.2 हाईवे पर चैकिंग के दौरान अभि0 भीम पुत्र उत्तम पासवान निवासी रीना प्रधान के घर के बगल मे चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार स्थाई पता ग्राम सुल्तान गंज थाना सुल्तान गंज जिला भागल पुर बिहार उम्र 21 वर्ष 2. शेखर पुत्र घनश्याम सैनी न वासी राम किशोर के घर के बगल मे चण्डीघाट थाना श्यामपुर हरिद्वार मूल पता ग्राम हल्दौर थाना हल्दौर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभि0 भीम के जामा तलाशी मे पीडित का पैन कार्ड व 32,500/- रु0 बरामद हुए व अभि0 शेखर की जामा तलाशी मे रु0 32500/- रु0 बरामद हुए थे।

उक्त घटना में फरार अभियुक्त रोहित पुत्र सतीश निवासी ग्राम गाजीवाली थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष को आज दिनांक 19-11-2023 को मुखबिर खास की सूचना पर उपरोक्त मुकदमें के विवेचक उपनिरीक्षक अशोक रावत मय हमराही का0 1522 अनिल रावत द्वारा चण्ड़ी भवन तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूट की शेष धनराशि रू0 5000 नकद व वादी का मोबाईल फोन व वादी का आधार कार्ड बरामद किया गया है।

पुलिस टीम –

  1. उ0नि0 अशोक रावत भारी चौकी चण्डीघाट थाना श्यामपुर
  2. का0 1522 अनिल रावत थाना श्यामपुर।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *