न्यूज 127.
डीआईजी मेरठ परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने सभी जनपद प्रभारियों को निर्देश दिये है कि वह इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी व्यक्ति नववर्ष के जश्न में शराब पीकर हुड़दंग न करें।ऐसे करने वालों के साथ सख्ती से पेश आकर कड़ी कार्रवाई की जाए।
डीआईजी ने कहा कि हुडदंगी शराब पीकर यदि हंगामा करते हैं तो उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए। बिना लाइसेंस कहीं भी शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए। यदि बिना अनुमति कहीं पार्टी हो रही है तो उस पर कार्रवाई की जाए। नववर्ष की पूर्व संध्या पर हुडदंगियों की सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जाए। भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वाले पर भी तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
डीआईजी ने कहा कि सभी थाने न्यू ईयर इव एवं न्यू ईयर के लिए अपना ड्यूटी चार्ट बना ले और पर्याप्त संख्या में नाइट ड्यूटी रखें, प्रमुख स्थलों का राजपत्रित अधिकारी स्वयं भ्रमण कर लें। कोई नई परंपरा ना डाली जाए। नव वर्ष की आड में किसी को भी बिना लाइसेंस के साथ पार्टी करने की अनुमति ना दें, अन्यथा शराब पीकर झगड़े होने और गोलीबारी आदि से कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका रहती है।
उन्होंने कहा कि क्षेत्राधिकारी सुनिश्चित करें कि चौकी स्तर पर सांठगांठ करके कोई अनाधिकृत रूप से कोई पार्टी ऑर्गनाइज ना करे, ना ही कोई नियम विरुद्ध परमिशन जारी करें। इसके लिए सभी थानों और चौकियों को भलीभांति ब्रीफ करें।
नववर्ष पर आबकारी विभाग द्वारा जारी लाइसेंसों की सूची प्राप्त कर लें, सूची के अतिरिक्त कहीं पर भी नववर्ष समारोह के दौरान शराब पार्टी आदि में व्यवसायिक वितरण न होने पाये।
सोशल मीडिया के माध्यम से निरंतर मॉनिटरिंग की जाए एवं किसी भी अफवाह के फैलने पर तत्काल उसका खंडन किया जाए।
ट्रैफिक पुलिस द्वारा पृथक रूप से इस प्रकार ड्यूटी चार्ट तैयार किया जाए कि जनपद के सभी प्रमुख मार्गों के चौराहों/तिराहों/कटों पर विशेष प्रबंध रखते हुए पर्याप्त संख्या में यातायात कर्मी तैनात करें ताकि होने वाली किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव हो सके। थानेदारों को चेंकिग प्वाइंट निर्धारित करने के निर्देश भी डीआईजी ने दिये।
डीआईजी ने कहा कि यदि कहीं से कोई इस संबंध में शिकायत मिलती है। या कहीं हुडदंग, हादसा होता है तो चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी तय कर दी जाएगी। इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि जहां लाइसेंस से शराब की बिक्री हो रही है वहां निर्धारित समय पर उसे बंद करा दिया जाए।
नववर्ष के जश्न में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले होंगे सलाखों के पीछे
![](https://www.news127.com/wp-content/uploads/2024/12/dig-kn-1024x1024.jpg)
![](https://news127.com/wp-content/uploads/2022/09/7553d0a6-f5c4-4779-ab87-7f73e1123586-1.jpg)
![](https://www.news127.com/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2022-02-18-at-21.41.56.jpeg)