न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की ठोस लीडरशिप में हरिद्वार पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा है। इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार पुलिस ने चोरी के 8 दुपहिया वाहन बरामद किये है जबकि एक वाहन के पार्टस बरामद हुए हैं। इस गैंग के पकड़े जाने के बाद बाइक चोरी की 6 घटनाओं का खुलासा हुआ है। एसएसपी का कहना है कि जल्द ही कुछ और वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा हरिद्वार पुलिस करेगी।
एसएसपी हरिद्वार द्वारा विगत कुछ समय में बढ़ी वाहन चोरी की घटनाओं पर रोकथाम हेतु समय-समय पर पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए कि पुलिस अपनी रणनीति में परिवर्तन लाते हुए जनपद में पूर्व में एवं वर्तमान में सक्रिय सभी वाहन चोरों के रिकॉर्ड को खंगाले। पुलिस आधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए भी पता करे कि इनके काम करने का तरीका क्या है, किस एरिया को ज्यादा टारगेट करते हैं। पुलिस के मुखबिरों को सक्रिय कर कैसे इन तक पहुंचा जा सकता है। लगातार की जा रही मॉनिटरिंग के बाद हरिद्वार पुलिस को आए-दिन इस दिशा में लगातार सफलता मिल रही है।
कुशल रणनीति के साथ वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी गए वाहनों की बरामदगी हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर काम कर रही हरिद्वार पुलिस, वाहन चोरों के मंसूबों को नाकाम करने में लगातार सफलता हासिल कर रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर वाहन चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश किया है।
श्यामपुर पुलिस द्वारा मैन्युअल एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद एवं मुखबिर की सटीक सूचना पर ग्राम टांटवाला की तरफ नहर पुल के साथ कच्चे जाने वाले रास्ते में जंगल से दुपहिया वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों दीपक पुत्र रमेश, जायेद पुत्र खलील मालिक व मुकेश बिष्ट उर्फ रैपर पुत्र राजेंद्र बिष्ट को घटना में प्रयुक्त बाइक सहित चोरी की 05 मोटरसाइकिलों व चोरी की मोटरसाइकिल का इंजन व टंकी बरामद करने में सफलता हासिल की गई। अभियुक्तों की निशांदेही पर चोरी की 03 अन्य मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया।
बरामदगी के आधार पर थाना श्यामपुर पर दर्ज किए गए उपरोक्त मुकदमे में धारा,317(2),3(5) बी0एन0एस0 व धारा 35 (1)(ii), 106 बीएनएसएस-2023 की बढोत्तरी की गई।
अभियुक्त मुकेश बिष्ट दसवीं पास है और गाने का शौक रखता है। इसीलिए उपनाम रैपर के नाम से जाना जाता है जो अपने खर्चे पूरे करने के लिए इस प्रकार की चोरियों को अंजाम देता था। अभियुक्त दीपक पुत्र रमेश 12वीं पास है और सिलाई का काम करता है लेकिन ऊंची महत्वाकांक्षा के चलते इस प्रकार की चोरियां करता है। जायद पुत्र खलील दसवीं पास है और मोटरसाइकिल का मैकेनिक है जो कुछ ही सेकंड में मोटरसाइकिल के किसी भी पार्ट को खोल/बंद कर देता है लेकिन अपने इस हुनर को गलत दिशा देने एवं गलत संगत के कारण आज जेल जा रहा है। इनके साथी मनीष एवं निकित की तलाश में हरिद्वार पुलिस की टीम जुटी हुई है। थाना श्यामपुर पुलिस की इस शानदार सफलता पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई है।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उ0नि0 गगन मैठाणी, उ0नि0 मनोज रावत, है0का0 कुलदीप सिंह, का0 रमेश सिंह, का0 744 राजेंद्र सिंह नेगी, का0 कृष्ण कुमार, का0 चालक मोहन सिंह रावत, SPO नवीन राणा शामिल रहे।