न्यूज 127.
युवाओं का भविष्य बिगाड़ रहे नशे की तस्करी के खिलाफ एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का रुख जगजाहिर है। जनपद आगमन से ही कप्तान द्वारा नशा तस्करी के खिलाफ कड़ा रुख इख्तियार करते हुए मातहत को बिना कोई नरमी बरते नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में A.N.T.F. और थाना सिड़कुल की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए जाल बिछाया और सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत दवा चौक से धर्मेंद्र व शाहिद नामक युवक को कुल 101.39 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दबोचा। बरामद स्मैक की कीमत करीब 30 लाख रूपये बतायी गई है। बरामद स्मैक के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ N.D.P.S. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।