रोशनाबाद कोर्ट में अधिवक्ताओं से मिले, समर्थन और स्नेह के लिए जताया आभार
हरिद्वार
आगामी बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के प्रतिष्ठित चुनाव में सदस्य पद हेतु उम्मीदवार अधिवक्ता पृथ्वी राज चौहान ने आज हरिद्वार रोशनाबाद कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं से मुलाकात कर समर्थन मांगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे अधिवक्ता साथियों के अधिकारों की रक्षा और सम्मान के लिए सदैव समर्पित रहेंगे।
पृथ्वी राज चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैं चुनाव प्रचार में अपने हरिद्वार के अधिवक्ताओं से मिलने आया और उनके अमूल्य वोट, समर्थन एवं आशीर्वाद का विनम्रतापूर्वक आकांक्षी हूं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समुदाय न्याय व्यवस्था की रीढ़ है, और मैं इस रीढ़ को और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान, कार्यस्थल की सुविधाओं में सुधार, युवा अधिवक्ताओं के लिए प्रोत्साहन योजनाएं तथा पारदर्शी व्यवस्था उनके प्रमुख संकल्पों में शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि हरिद्वार के अधिवक्ता बंधुओं ने जो स्नेह और सहयोग दिया, वह मेरे लिए प्रेरणास्रोत है। मैं सभी साथियों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करूंगा।
पृथ्वी राज चौहान ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं बल्कि बार काउंसिल को अधिवक्ताओं की आवाज़ का सशक्त मंच बनाना है। हम सब मिलकर एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगे जहां न्यायालय के साथ-साथ अधिवक्ताओं का भी सम्मान सुरक्षित रहे।
बताते चले कि कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने पृथ्वी राज चौहान का स्वागत किया और उनके चुनाव प्रचार में उत्साहपूर्वक सहभागिता जताई।



