न्यूज 127.
फरार चल रहे गौकशी के आरोपी को कलियर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
वांछितों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के आदेश दिए गए है। इसी क्रम में 25.09.2024 को ग्राम मुक़र्बपुर में गौकशी करते हुए आरोपी सद्दाम व अन्य के फरार हो जाने पर मु0अ0सं0 408/2024 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत था।
दिनांक 25.09.2024 को मुक़र्बपुर आरोपी मुस्तकीम के घर से आरोपी सलमान व अन्य आरोपी द्वारा गौकशी की गई व वहाँ से फरार हो गए थे 02आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज जा चुका है। आरोपी सद्दाम व अन्य लगातार 15 दिनों से फरार चल रहे है तथा अपनी मौजूदगी छुपा रहे है जिसमें पूर्व में विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई परंतु शातिर किस्म का था वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था थानाध्यक्ष पिरान कलियर द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया जिस पर दिनांक 09.10.2024 को आरोपी सद्दाम को रुड़की से पकड़ा गया।