न्यूज 127.
अधिवक्ता स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर वर्तमान में भी सदैव समाज के लिए अग्रणीय भूमिका में रहे। अधिवक्ता समाज का पथ प्रदर्शक होने के कारण महत्वपूर्ण अंग है। अधिवक्ता के लिए वादकारी का हित सर्वोच्च होना चाहिए। यह विचार जिला बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के पद ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने व्यक्त किये।
मुख्यातिथि सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत व जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में बुधवार को देर शाम आयोजित बार एसोसिएशन के पद ग्रहण समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अधिवक्ता स्वतंत्रता की लड़ाई से लेकर वर्तमान में भी सदैव समाज के लिए अग्रणीय भूमिका में रहा है। नए कानून के उपयोग से एक अधिवक्ता ही जनमानस को जागरूक करने में सहयोग कर सकता है। बार एसोसिएशन के चुनाव 1 वर्ष की जगह हर 2 वर्षों में हों तो अध्यक्ष और टीम अधिक कार्य कर सकेंगे। त्रिवेंद्र जी ने कहा, यदि ये हो सके तो इस परंपरा का आरंभ हरिद्वार से होगा।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जनपद न्यायाधीश प्रशांत जोशी ने कहा कि अधिवक्ता व न्यायपालिका दोनों को वादकारियों के हितों को सर्वोपरि रखकर अपने न्यायिक कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता है तो न्यायाधीश है। सभी वक्ताओं ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व सदस्य कार्यकारिणी को बधाई देते हुए हरसंभव सहयोग करने का वादा किया।
मंचासीन अतिथि गण पीठासीन अधिकारी परिवार न्यायालय शिवाकांत द्विवेदी, द्वितीय अपर जिला जज संजीव कुमार, सीजेएम अविनाश श्रीवास्तव आदि न्यायिक अधिकारी, लक्सर विधायक शहजाद अली, बार काउंसिल के सदस्य राजकुमार चौहान व राव मुनफैत अली आदि निवर्तमान अध्यक्ष विश्व बंधु शर्मा व निर्वतमान सचिव अनुराग चौधरी,पूर्व मेयर मनोज गर्ग, जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी चौहान आदि अतिथिगण उपस्थित रहे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को कराया पद ग्रहण
अध्यक्ष पद पर नमित शर्मा, सचिव पद पर सतीश चौहान, उपाध्यक्ष पद पर तनवीर भारती, सह सचिव सोपिन चौधरी, कोषाध्यक्ष कविता वैभव, आय व्यय निरीक्षक आशुतोष शर्मा व पुस्तकालय अध्यक्ष अभिमन्यु दत्त को पद ग्रहण कर प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सुशील कुमार भसीन ने किया। समारोह में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप जगता,सह मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश राठौर,सुरेंद्र शर्मा व सहायक चुनाव अधिकारी सुनील चौहान, योगेश शर्मा,रविन्द्र सहगल, मनीष हटवाल, रियाजुल हसन व अश्विनी सैनी और वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश कुमार सिंह, कुशलपाल सिंह चौहान, राकेश कुमार चौहान,तरसेम सिंह चौहान सुभाष त्यागी विजय शर्मा, उत्तम सिंह चौहान, संजय चौहान, प्रदीप पालीवाल नीरज शर्मा व पुष्पेंद्र कुमार आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।