हाइवे पर टैंकर से जा भिड़ी यात्रियों से भरी बस, 18 की मौत




Listen to this article

न्यूज 127.
यूपी के उन्नाव जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची राहत और बचाव में जुट गई है। शव मोर्चरी भेजे गए हैं। मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास पुलिस कर रही है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर टैंकर में भिड़ गई। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।