CBSE 12th Results 2023: सीबीएसई 12वीं के नतीजे जारी, ऐसे चैक करें अपना परिणाम




नवीन चौहान.

सीबीएसई ने 12वीं के परीक्षा परिणाम आज शुक्रवार को जारी कर दिये हैं। इस बार 87.33 पास प्रतिशत रहा है। अपना रिजल्ट छात्र इन तरीकों से चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई 10वीं-12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइटों results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन रिजल्ट उपलब्ध होगा। छात्र-छात्राएं इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

अपने मोबाइल पर भारत सरकार का उमंग एप डाउनलोड कर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। छात्र उमंग एप पर सीबीएसई रिजल्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। वहीं, रजिस्ट्रेशन कर चुके परीक्षार्थी अपने लॉग इन अकाउंट में सीबीएसई का परिणाम ऑनलाइन देख सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं-12वीं के नतीजे छात्रों को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी मिलेगा। एसएमएस के माध्यम से सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए छात्र-छात्राओं को सबसे पहले अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर CBSE 10 अथवा CBSE 12 स्पेस अपना रोल नंबर टाइप कर, 7738299899 पर मैसेज भेजना होगा। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज के जरिए रिजल्ट आपको मिल जाएगा।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं-12वीं के नतीजे छात्रों को वेबसाइट, एसएमएस, उमंग एप के अतिरिक्त डिजीलॉकर भी रिजल्ट मिलेगा। Digilocker.gov.in पर जाएं या DigiLocker एप खोलें। आवश्यक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें। सीबीएसई रिजल्ट विकल्प चुनें, कक्षा 10वीं या कक्षा 12वीं परिणाम 2023 का चयन करें। रोल नंबर, जन्म तिथि आदि आवश्यक जानकारी भरें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *