न्यूज 127.
केंद्र सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि पूर्व अग्निवीरों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा उन्हें शारीरिक मानदंड (फिजिकल) में भी छूट दी जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ और सीआईएसएफ के प्रमुखों ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी है। यह फैसला केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा लिया गया है। सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह और बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल ने इस बात की जानकारी दी है।
आपको बता दें कि हाल ही में अग्निवीर योजना को लेकर देश की संसद में काफी हंगामा मचा था। इसके ठीक बाद रक्षा मंत्रालय ने ये बड़े फैसले लिए हैं। पूर्व अग्निवीरों के लिए यह केंद्र सरकार का बड़ा कदम बताया जा रहा है। इससे पूर्व अग्निवीरों को काफी राहत मिलेगी।