दीपक चौहान-
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की सौगात दी है। क्रिकेट पिच को अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। आने वाले दिनों में इस मैदान पर टी-20 सहित कई अंतर्राष्ट्रीय मैचों का आयोजन होगा। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह की दूरदर्शी सोच और दिन रात के अथक प्रयासों के बाद तय निर्धारित समय में स्टेडियम का तैयार होना एक उपलब्धि है।
उत्तराखंड के प्रसिद्ध इगास पर्व के दिन मां गंगा हरकी पैड़ी से चंद कदमों की दूरी पर प्राधिकरण क्रिकेट स्टेडियम का उदघाटन सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने किया। करीब नौ करोड़ की लागत से स्टेडियम का विकास एवं विस्तार किया गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैदान में पहुंचकर क्रिकेट पिच को देखा और खुद बल्लेबाजी करते हुए अपने क्रिकेट प्रेम को जाहिर किया। उन्होंने कई बेहतरीन शॉट लगाए और प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के इस उल्लेखनीय कार्य की प्रशंसा की। इस मैदान पर पहला मैच हरिद्वार प्रशासन और पत्रकारों के बीच खेला गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में सरकार के खेलों के प्रति किए विकासकारी निर्णयों को गिनाया। उन्होंने बताया कि सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत है। खिलाड़ियों को पदक जीतने पर प्रोत्साहन राशि को दोगुना किया गया है लेकिन सबसे अहम बात रह रही कि खिलाड़ियों में खुशी देखने को मिली।
कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, केबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, नगर विधायक मदन कौशिक, रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।