कांस्टेबल के बेटे ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान तो आईजी रिधिम अग्रवाल ने दिया सम्मान




Listen to this article


न्यूज127
पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ रेंज, श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाने वाले स्नेह चंद्र से मुलाकात कर हार्दिक बधाई दी और उज्जवल भविष्य की अनन्त शुभकामनाएं दी। उत्तराखंड पुलिस की हेड कांस्टेबल दीपा चंद्र के बेटे स्नेह चंद्र ने 6वीं राष्ट्रीय मुएथाई चैंपियनशिप में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मेडल हासिल किया है।
विदित हो कि 9 जून से 14 जून 2025 तक हरियाणा में आयोजित 6वीं राष्ट्रीय मुएथाई चैंपियनशिप (6th National Muaythai Championship – 2025) में उत्तराखण्ड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल श्रीमती दीपा चन्द के सुपुत्र स्नेह चन्द ने अंडर-23 आयु वर्ग में प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित किया। स्नेह की जीत पर उनके परिवार के साथ—साथ पुलिस विभाग में भी खुशियां मनाई गई। स्नेह चंद्र ने समूचे उत्तराखण्ड राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। स्नेह चन्द की यह शानदार उपलब्धि कठिन परिश्रम, अनुशासन एवं उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रत्यक्ष प्रमाण है, जो युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ रेंज श्रीमती रिद्धिम अग्रवाल ने सम्पूर्ण उत्तराखण्ड पुलिस परिवार की ओर से उन्हें हार्दिक बधाई दी। उन्होंने क​हा कि स्नेह चन्द आने वाले समय में भी अपने प्रदर्शन से उत्तराखण्ड व देश का नाम अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन करते रहेंगे।