न्यूज127
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के बच्चे शिक्षा के साथ—साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखला रहे है। राष्ट्रीय ओपन तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में तीन बच्चों ने सोना चांदी जीतकर स्कूल का नाम गौरवांवित किया है।
युवा खेल एवं गतिविधि एसोसिएशन की राष्ट्रीय ओपन तीरंदाज़ी प्रतियोगिता जो कि गोआ में 20 से 23 जून 2025 को आयोजित की गई, उसमें डीएवी जगजीतपुर के श्लोक सक्सेना, यथार्थ किमोठी (कक्षा-7) तथा वैष्णवी शर्मा (कक्षा-8) ने प्रतिभाग किया तथा तीनों ही विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीते, श्लोक सक्सेना ने स्वर्ण के साथ-साथ एक रजत पदक भी अपने नाम किया।
छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेल-कूद पर ध्यान देने के लिए उन्होनें बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी अपने काम को तल्लीनता से करता रहता है वह एक दिन अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेता है।
डीएवी स्कूल के बच्चों ने राष्ट्रीय तीरंदाज़ी प्रतियोगिता में जीता सोना और चाँदी


