न्यूज 127.
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के छात्रों ने सीबीएसई नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर 14 आयु वर्ग में रजत पदक जीते। यह प्रतियोगिता दिल्ली में आयोजित की गई।
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर, हरिद्वार के छात्रों श्लोक सक्सेना, सिद्धार्थ किमोठी तथा कबीर वर्मा ने अंडर 14 आयु वर्ग में सीबीएसई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता 2024-2025 में यह पदक जीते।
यह प्रतियोगिता माउंट आबू स्कूल और महाराजा अग्रसेन स्कूल दिल्ली में दिनांक 21 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में तीनों छात्रों ने तीन रजत पदक जीते। इस प्रतियोगिता में 413 स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के उपरांत तीनों छात्रों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा रजत पदक अपने नाम कर विद्यालय एवं अभिभावकों का नाम रोशन किया।
विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने तीनों छात्रों एवं उनके अभिभावकों को राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की बधाई देते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।