न्यूज 127.
जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताडा ने पल्लवपुरम, सकौती, सिवाया टोल प्लाजा व नंगलीतीर्थ क्षेत्र में कांवड मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देकर व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने के लिए कहा।
जनपद में कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी दीपक मीणा व एसएसपी विपिन ताडा द्वारा पल्लवपुरम, सकौती, सिवाया टोल प्लाजा व नंगली तीर्थ कांवड मार्ग का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी पर तैनात रहते हुए अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।