डॉ पी.पी. ध्यानी बने हरिद्वार विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति डॉ पीताम्बर प्रसाद ध्यानी को बनाया गया है। उत्तराखंड सरकार की अधिसूचना दिनांक 30 मई 2023 द्वारा ‘हरिद्वार विश्वविद्यालय’ की स्थापना की गई है, जिसके प्रथम कुलपति का पदभार डाॅo पीताम्बर प्रसाद ध्यानी द्वारा ग्रहण किया गया है।

डाॅ पीपी ध्यानी इससे पूर्व राज्य में स्थापित 3 अन्य विश्वविद्यालयों (श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय) में कुलपति के रूप में कार्य कर चुके हैं।

डाॅ ध्यानी एक प्रख्यात वैज्ञानिक एवं शिक्षाविद हैं, जिनके 318 से अधिक वैज्ञानिक प्रकाशन अभी तक प्रकाशित हो चुके हैं। ग्राम रामपुर (देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल) के मूल निवासी डाॅ ध्यानी की छवि एक बेहद ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासनप्रिय व कठोर प्रशासक और भ्रष्टाचार विरोधी व्यक्ति के रूप में जानी जाती है।

उनके द्वारा पूर्व में किये गये कई अनुकरणीय कार्यों हेतु उन्हें कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरुस्कारों (यथा, टॉप 10 साइंटिस्ट्स ऑफ द वर्ल्ड, उत्तराखंड रत्न, वाइस चांसलर ऑफ द ईयर आदि) से सम्मानित किया जा चुका है।

हरिद्वार विश्वविद्यालय, रुड़की के प्रथम कुलपति बनने पर डाॅ ध्यानी को विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, शिक्षकों और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सीए एस0 केo गुप्ता ने अपनी शुभ कामनाएँ दी हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *