फाइनेंस कारोबारी की संदिग्ध मौत, सिर में लगी गोली




Listen to this article

रुड़की में एक फाइनेंस कारोबारी की संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में गोली लगने से मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय विवेक शर्मा के रूप में हुई है।

जो मूल रूप से मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव के रहने वाले थे और वर्तमान में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजाद नगर मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहते थे। विवेक शर्मा रुड़की में अपने दोस्त के साथ मिलकर फाइनेंस का कारोबार चला रहे थे।

बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात करीब 11 बजे सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र स्थित अपने दोस्त से मिलने उनके घर गए थे। इसी दौरान, अचानक उनके सिर में गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मौके से तीन गोली चलने के संकेत मिले हैं, जिनमें से एक गोली विवेक शर्मा को लगी, जबकि दो अन्य खाली खोखे भी बरामद हुए हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने विवेक शर्मा के दोस्त को हिरासत में लिया है और उनकी पिस्टल भी कब्जे में ली है।

मौके पर दोनों की लाइसेंसी पिस्टल बरामद हुई हैं, जिनमें से किस पिस्टल से गोली चली, इसकी भी जांच की जा रही है।
सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार मौके पर तीन गोलियां चली थीं, जिनमें से एक गोली मृतक के सिर में लगी है। मौके से बरामद दो खाली खोखों और दोनों पिस्टल की जांच की जा रही है।

पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच में जुटी हुई है और तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्यवाई की जाएगी। इस दुखद घटना ने विवेक शर्मा के परिवार और परिचितों को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *