40वीं वाहिनी पीएसी में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन सेकडो ने उठाया लाभ




Listen to this article

हरिद्वार: 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार मे सेनानायक प्रदीप कुमार राय के प्रयास से रोटरी क्लब कनखल हरिद्वार द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य वाहिनी के जवानों और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। शिविर का उद्घाटन 40वीं वाहिनी पीएसी के कमांडेंट प्रदीप कुमार राय द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जवानों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि स्वस्थ जवान ही देश की सुरक्षा को मजबूत कर सकते हैं।
वाहिनी में रोटरी क्लब कनखल द्वारा अपना 9th प्रोजेक्ट पी.ए.सी. 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार में हेल्थ चेकअप कैंप के रूप में कराया गया, यह हेल्थ चेकअप कैंप रविवार 1 सितंबर 2024 को दोपहर 02:00 से 5:00 बजे तक चला जिसमें जी.आर.पी. हरिद्वार, आतंकवाद निरोधी दस्ता हरिद्वार, सशस्त्र प्रशिक्षण केंद्र हरिद्वार, पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल 40वीं वाहिनी पीएसी एवं वाहिनी परिसर में आवासित परिवारों सहित लगभग 350 अधिकारी/कर्मचारी लाभान्वित हुए। शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का नि:शुल्क परीक्षण किया, जिसमें डॉ. शिवम सेठी (एम.डी. मेडिसिन) डॉ. एच. के. सिंह (स्किन स्पेशलिस्ट) चिकित्सा शिविर में जवानों और उनके परिवारों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन से वाहिनी के सभी जवानों को अपने स्वास्थ्य की नियमित देखभाल करने की प्रेरणा मिली है। कमांडेंट प्रदीप कुमार राय ने सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी होते रहेंगे, ताकि जवानों और उनके परिवारों का स्वास्थ्य सदैव उत्तम रहे। मेडिकल कैंप में प्रोजेक्ट चेयरमैन: डॉ. विशाल गर्ग, प्रधान अक्षय अग्रवाल, सचिव प्रदीप अग्रवाल, श्रीमती पूजा पंवार, शिविरपाल आदेश कुमार, सूबेदार मेजर विक्रम भंडारी, प्रधान लिपिक चरनजीत कौर आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *