हरिद्वार, कनखल क्षेत्र के ठोकर नंबर दस बैरागी कैंप में एक एलआईयू का एक सिपाही संदिग्ध परिस्थितियों में डूब गया। सिपाही के डूबने की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। आनन फानन में कांस्टेबल की तलाश में जल पुलिस को लगाया गया है। बताया जा रहा है किकई दिन से अनुपस्थित चल रहे कांस्टेबबल ने चंद दिन पूर्व ही वापसी कराई थी। सोमवार सुबह से वह कार्यालय नहीं पहुंचा था। दोपहर को एक युवक ने कांस्टेबल के डूबने की सूचना दी।
गंगा में डूबा हरिद्वार पुलिस का सिपाही , पुलिस तलाश में ड्यूटी


